Date of Interview: 26-04-22
Board: Bharat Bhushan Vyas
Home State: Uttar Pradesh
Optional: History

Mock की उपयोगिता:  तनाव कम करने , body language सही करने में, daf  के विभिन्न आयामों को समझने  में काफ़ी उपयोगी रहे।

अनुभव: बोर्ड बहुत ही सहज और supportive था यह question answer से ज़्यादा एक discussion के जैसे था । daf और विशेषकर इतिहास पर ही पूरा interview based था

Hobby  से बहुत कम प्रश्न थे


Chairman

  1. राष्ट्रवाद? इतिहास के बिद्यार्थी के हिसाब से राष्ट्रवाद का उद्भव, विकासऔर प्रसार कैसे हुआ?
  2. भारत में राष्ट्रवाद का विकास अंग्रेजों की देन या भारतीयों की ?
  3. भारतीय राष्ट्रवाद का भारत के बाहर किन किन लोगों ने और किस रूप में प्रसार किया ?
  4. कामागाटामारू प्रकरण क्या था इसने राष्ट्रवाद को कैसे प्रेरित किया ?
  5. गैप से जुड़े सवाल-2017 में ग्रैजूएशन करने के बाद से क्या किया ।

Member 1

  1. Graduation subject से प्रश्न – प्राचीन भारतीय इतिहास को ही क्यूँ लिया ?
  2. प्रशासन में प्राचीन इतिहास का उपयोग ?
  3. उदाहरण के ज़रिए प्राचीन इतिहास का वर्तमान युग में महत्व बताइए।
  4. Society 5.0 क्या है इसके विभिन्न आयाम बताइए.

Member 2

  1. महिलाओं को सेना में भर्ती किया जाना चाहिए या नहीं ?followup questions लड़ाकू विंग में शामिल करना चाहिए या सिर्फ़ प्रबंधकीय कार्यों हेतु?
  2. महिलाओं के हर क्षेत्र में भागेदारी का प्रभाव?

Member 3

  1. लम्बा वक्तब्य जो आज कल का ट्रेंड है फिर प्रश्न कि इतिहास का पुनर्लेखन होना चाहिए या नहीं? मैं उत्तर दिया होना चाहिए
  2. पिछले प्रश्न से जुड़ा क्यूँ होना चाहिए
  3. प्रफ़ेशनल हिस्टोरीयन कौन होते हैं ( मेरे पिछले जवाब से जुड़ा )
  4. किंतु प्रफ़ेशनल हिस्टोरीयन में भी वैचारिक झुकाव और सिलेक्टिव अप्रोच होती है
  5. विभिन्न राज्यों के इतिहास के syllabuss में भिन्नता है क्या पूरे देश के syllabuss में एकरूपता होनी चाहिए ?
  6. बच्चे इतने परिपक्व नहीं होते हैं अतः उन्हें कैसे संतुलित इतिहास पढ़ाया जाए अगर आप शिक्षा मंत्री हों तो आप इसके लिए क्या करेंगे
  7. सोशल मीडिया से जुड़े हुए प्रश्न(hobby) ट्विटर का अधिग्रहण और इसका प्रभाव ?

Member 4

  1. गैप से जुड़े प्रश्न (हालाँकि पहले chairman sir ने पूछा था फिर भी )
  2. मूल अधिकार और निदेशक तत्वों में अंतर और इससे जुड़े सप्रीम कोर्ट के केस
  3. राष्ट्रपतीय ब्यवस्था(presidential system) और संसदीय ब्यवस्था(parliamentary system) में क्या अंतर है ? क्या हमें presidential system अपना लेना चाहिए?

सबसे अंत में chairman sir ने कहा आपका इंटर्व्यू ख़त्म हो चुका है आप जा सकते हैं नमस्ते ।


Source: Telegram