Board: Bharat Bhushan Vyas
Home State: Madhya Pradesh
Hobbies: Cricket, Cooking
Optional: history
Interview Experience: board was very  cordial ,


Chairman 

  1. मालवा का मालवा नाम क्यों पड़ा था
  2. Malwa mein कौन-कौन si kheti hoti hai
  3. सोयाबीन से क्या-क्या बनता है
  4. मालवा की काली मिट्टी में क्या-क्या फायदा होता है
  5. आपको लगता है भारतीय कृषि संकट में है
  6. किसानों की आय दोगुनी करने के उपाय
  7. कृषि को मानसून का जुआ क्यों कहा जाता है

Member 2

  1. मालवा का मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास में महत्व
  2. मांडू के आसपास के स्थल
  3. धार के सरस्वती मंदिर का विवाद
  4. सेडिशन से आप क्या समझते हैं सेडिशन से रिलेटेड कोर्ट केसेस और कुछ लोग सेडिशन का विरोध क्यों करते हैं
  5. सेडिशन और विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में संबंध
  6. आपका नाम गणेश जी है और  फोटो में गणेश जी की सूंड दाएं तरफ होती है उसका क्या मतलब होता है और जब बाएं तरफ होती है उसका क्या मतलब होता है

Member 3 

  1. आईपीआर रिलेटेड इश्यूज
  2. patent होना चाहिए या नहीं
  3. यूटिलिटी पेटेंट क्या होता है
  4. भारत के लिए ऐसा कहा जाता है कि भारत कार्बन उत्सर्जन करता ना होकर का कार्बन शमनकर्ता है क्या आप ऐसा मानते हैं
  5. भारत का प्रति व्यक्ति कार्बन उत्सर्जन
  6. कार्बन इंटेंसिटी क्या होती है

Member 4 

  1. सीएजी के तहत जो लेखांकन प्रारूप होते हैं वह कैसे तय होते हैं
  2. एक आम व्यक्ति सूचना के अधिकार के तहत लेखांकन रिकॉर्ड मांगता है तो क्या आप पूर्ण रूप में उपलब्ध करवाते हैं
  3. यदि आप भारत के वित्त मंत्री हो तो मार्च रस को कैसे कम करेंगे
  4. ट्रांसफर एंट्री समझते हैं से आप क्या समझते हैं और  एकाउंटिंग में कैसे उपयोग होती है

Member 5

  1. राजस्थान के महिला संबंधी सूचकांक
  2. पिपलांत्री गांव की केस स्टडी
  3. आप राजस्थान के मीणा समुदाय से हैं और आप विवाहित हैं अगर आपकी पत्नी आपके ससुर से उनकी पैतृक संपत्ति में हिस्सा मांगती हैं तो सुप्रीम कोर्ट की  क्या गाइडलाइन है और आपके ससुर और आपके साले की क्या प्रतिक्रिया होगी

( इसके जवाब में  मुस्कुराते हुए चेयरमैन सर ने कहा आप बहुत डिप्लोमेटिक पर्सन है )

(चेयरमैन सर ने कहा गणेश जी आपका इंटरव्यू पूरा हो चुका है आप जा सकते हैं आपको हमारी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं और आपका नाम इतना पवित्र है कि हमारा दिन ही शुभ हो गया)


Source: Forum IAS